जयपुर। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-एनसीपी का सहयोग लेने में लगी शिवसेना को झटका लगा है। महाराष्ट्र में सरकार बनने में विलम्ब और समर्थन नहीं मिल देख राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेज दी है।
केन्द्रीय केबिनेट ने सिफारिश को मंजूर करके राष्ट्रपति को भेज दी है। एनसीपी और शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया था, लेकिन तय सीमा तक समर्थन पत्र नहीं मिलने पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर दी है। उधर, राष्ट्रपति शासन की सिफारिश को देखते हुए शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से सम्पर्क किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केबिनेट की आपात बैठक बुलाई और इस मुद्दे पर चर्चा की।


































