-आरएसएलडीसी ने 3 श्रेणियों में जीता पुरस्कार
जयपुर। राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड कॉरपोरेशन (आरएसएलडीसी) ने एसोचेम द्वारा आयोजित ‘स्किलिंग इंडिया समिट कम अवार्ड्स‘ में चौथे वर्ष भी देश की सबसे प्रतिष्ठित डायमंड ट्रॉफी जीती है। यह कार्यक्रम आज नई दिल्ली में आयोजित किया गया। कौशल विकास एवं उद्यमिता के केंद्रीय राज्य मंत्री अनंत कुमार द्वारा आरएसएलडीसी के अध्यक्ष, श्री राजेश यादव एवं आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक, निकिया गोहाऐन को यह अवार्ड प्रदान किया गया। आरएसएलडीसी ने ‘बेस्ट स्टेट इन स्किल डेवलपमेंट‘ श्रेणी में यह पुरस्कार जीता है। इसके अतिरिक्त संगठन ने ‘सर्वश्रेष्ठ महिला आईटीआई’ श्रेणी में गोल्ड पुरस्कार और ‘पीपीपी मॉडल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ आईटीआई-कौशल विकास’ श्रेणी में रजत पुरस्कार भी प्राप्त किया।
पुरस्कार समारोह में इस क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसमें नीति निर्माता तथा केंद्रीय और राज्य सरकारों, निवेशकों, उद्योग जगत के प्रमुख व्यक्ति, व्यावसायिक प्रशिक्षण विशेषज्ञों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि आरएसएलडीसी कौशल विकास एवं आजीविका से जुड़ी गतिविधियों के लिए एक नोडल एजेंसी है। राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर कामकाजी आबादी के लिए रोजगार की उपयुक्त रणनीतियां तैयार करने तथा समावेशी आर्थिक विकास की सरकार की दूरदृष्टि का पूरा करने के जरिए राजस्थान में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को हल करना इस संगठन का लक्ष्य है।

























