जयपुर। राजस्थान के प्रमुख सचिव एमएसएमई और राजसिको के प्रबंध संचालक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि जयपुर में अजमेरी गेट स्थित राजस्थली मॉल को हैण्डीक्राफ्ट और पर्यटक हब के रुप में विकसित किया जाएगा। अग्रवाल ने आज बताया कि राजस्थली को जहां राजस्थानी हैण्डीक्राफ्ट का प्रतिनिधि शोरुम व राजस्थान के हस्तशिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों के उत्पादों का प्रतिनिधि आउटलेट के रुप में विकसित किया जा रहा हैं।