जयपुर। राजस्थान प्रेरक संघ की ओर से प्रेरकों को नियमित करने की मांग को लेकर सोमवार को राजस्थान विधानसभा पर प्रदर्शन किया। प्रदेशभर से सैकड़ों प्रेरक इस धरने-प्रदर्शन में शामिल हुए। बाइस गोदाम से प्रेरक रैली के रुप में विधानसभा पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वे प्रेरकों को नियमितीकरण करने, प्रेरकों का कार्यकाल पूर्णकालिक करने समेत कई मांगों को लेकर पूरे प्रदेश से प्रेरक आए। रैली में वे अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे, वहीं सरकार के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे। संघ के पदाधिकारियों ने चेताया है कि अगर नहीं मांगों पर ध्यान नहीं दिया आंदोलन बढ़ाया जाएगा।

LEAVE A REPLY