भोपाल। किंग खान शाहरुख खान की बुधवार को रिलीज हुई बहुप्रतिक्षित फिल्म रईस को हिंदूवादी संगठनों ने आड़े हाथों लिया। फिल्म के प्रदर्शन को रोकने के लिए देश के मध्यप्रेदश व छत्तीसगढ़ में बजरंग दल व शिवसेना ने विरोध जता पोस्टर फाड़े। मध्यप्रदेश के जबलपुर, रतलाम व छत्तीसगढ़ के भिलाई में बजरंग दल तथा अंबिकापुर में शिवसेना ने विरोध किया। रतलाम में फिल्म पोस्टर फाड़े गए। फिल्म का विरोध करते हुए हिंदू सेवा परिषद प्रांतीय अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा शाहरुख नाम व शौहरत के लिए देश से तो कमाई करते हैं, लेकिन उनके बयान देश विरोधी होते हैं। यह फिल्म मुम्बई सीरियल बम ब्लॉस्ट में संदिग्ध रहे अब्दुल लतीफ के जीवन पर आधारित है। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान ने काम किया। ये कलाकार भारत में नाम व पैसा कमाने आते हैं। जबकि टैक्स पाकिस्तान में जाकर भरते हैं। इसी टैक्स से मिले पैसों से पाकिस्तानी आतंकी भातर के खिलाफ हमले करते हैं। छत्तीसगढ़ में शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश शिंदे ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी को जरिए पत्र फिल्म रिलीज न करने की कड़ी चेतावनी दी थी। जबलपुर स्थित साउथ एवेन्यु मॉल में प्रदर्शनरत हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने करीब 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया। भिलाई में चंद्रा मौर्या टॉकिज के सामने प्रदर्शन हुआ तो अंबिकापुर में पोस्टर भी फाड़े। वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख का नाम लिए बिना बड़ा हमला बोला। विजयवर्गीय ने कहा है जो रईस देश का नहीं, वो रईस किसी काम का नहीं। अब बारी देश की ‘काबिलÓ जनता की है. जो काबिल है, उसका हक कोई बेईमान रईस न छीन पाए।

LEAVE A REPLY