PM Modi Talks About UP elections result 2017

जयपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन हमले में ४० जवानों समेत ४४ जनों की शहादत के बाद देश भर में गुस्सा है। केन्द्र की भाजपा सरकार के देश के तमाम राजनीतिक दल और संगठन आतंकी हमले पर जवाबी कार्यवाही चाहते हैं। आज सर्वदलीय बैठक में भी आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग उठी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट में कई परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है। भारतीय सेना तय समय और स्थान पर कार्रवाई की पूरी छूट दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सोच व नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं है, लेकिन नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ता भी नहीं है। पुलवामा में हमारे जवानों के साथ जो हुआ है, उससे पूरे देश में गुस्सा है। हर आसूं का जवाब लिया जाएगा। पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके सरपरस्त चाहे जितना छिपाने की कोशिश करें, लेकिन उन्हें सजा जरुर मिलेगी।

LEAVE A REPLY