world's largest- 'Aviation Mystery'-Not resolved

-लापता मलेशियाई विमान की खोज जून में बंद होने की संभावना

कुआलांलपुर.लापता हुए मलेशियाई एयरलाइन के विमान की खोज कर रही अमेरिकी कंपनी जून में यह काम बंद कर सकती है। मलेशिया के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बहरहाल, 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हुए इस विमान में सवार 239 लोगों के परिजनों ने इस हादसे की चौथी बरसी पर यह उम्मीद जताई है कि दुनिया की सबसे बड़ी इस ‘एविएशन मिस्ट्री’ को सुलझा लिया जाएगा।

विमान को लापता हुए चार साल होने जा रहे हैं लेकिन अब तक इस बारे में कोई सुराग नहीं मिला है कि आखिर यह विमान कहां गया। मलेशिया ने एक साल तक दक्षिण हिंद महासागर में ऑस्ट्रेलिया और चीन के साथ मिल कर विमान की आधिकारिक खोज की। फिर खोज को बंद कर दिया गया।

आधिकारिक तलाश बंद होने के करीब एक साल बाद मलेशिया ने टैक्सास के ह्यूस्टन स्थित कंपनी ओशन इन्फिनिटी के साथ विमान की खोज के लिए ‘‘सुराग नहीं तो फीस भी नहीं’’ के आधार पर इसी साल जनवरी में समझौता किया और विमान की खोज पुन: आरंभ की गई।

कंपनी ने 22 जनवरी को काम शुरू किया और 90 दिन तक खोज का लक्ष्य रखा गया। मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्रमुख अजहरूद्दीन अब्दुल रहमान ने बताया कि 90 दिन की अवधि को कुछ समय बढ़ा दिया जाएगा क्योंकि खोज कार्य में लगे पोत में ऑस्ट्रेलिया में पुन: ईंधन भरना होगा। खराब मौसम भी एक कारक हो सकता है। अजहरूद्दीन ने आज कहा कि खोज कार्य निर्बाध चल रहा है और यह जून के मध्य में खत्म हो सकता है।

LEAVE A REPLY