N.C.Goyal, the new Chief Secretary of Rajasthan
जयपुर। नए साल में राजस्थान के मुख्य सचिव पद की कमान एसीएस वन व पर्यावरण एन.सी.गोयल संभालेंगे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को एनसी गोयल के नाम पर मुहर लगाई। वे मुख्य सचिव अशोक जैन की जगह पर सीएस बनेंगे। अशोक जैन 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे है। एनसी गोयल स्वच्छ और दबंग छवि के माने जाते हैं और काम के प्रति खासे समर्पित रहते है। इनकी इन्हीं खूबियों के चलते सरकार ने इनके नाम की मुहर लगाई है। हालांकि इनका कार्यकाल चार महीने का है।
फिर भी सरकार ने इन पर विश्वास जताया है। गौरतलब है कि इस पद के लिए आधा दर्जन सीनियर आईएएस दौड़ में थे। वरिष्ठता और सरकार की पसंद की मुताबिक एसीएस गुरजोत कौर, विपिनचन्द्र शर्मा, डीबी गुप्ता, राजहंस उपाध्याय, अशोक शेखर, राकेश श्रीवास्तव का नाम भी सीएस के लिए चल रहा था। एनसी गोयल पर काफी अहम जिम्मा रहेगा। क्योंकि 2018 का साल चुनावी वर्ष है। सरकार की अधूरी घोषणाओं और जनता के मुद्दों को पूरा करने का दारोमदार इसी साल रहता है। सरकार के तय कार्यक्रमों, प्रोजेक्ट और कार्यों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी सीएस की रहेगी।

LEAVE A REPLY