भुवनेश्वर,  कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड( एमसीएल) ने एक दिन में7.84 लाख टन कोयला उत्पादन कर अपनापुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।एमसीएल ने27 मार्च को नया रिकॉर्ड स्थापित किया।इससे पहले कंपनी21 मार्च को6.36 लाख टन कोयला उत्पादन कर एक ही दिन में छह लाख टन से अधिक कोयला उत्पादन करने वाली पहली कंपनी बन गयी थी।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए. के. झा ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कर्मियों की सराहना कहते हुए कहा कि एमसीएल के पास इससे भी अधिक की उत्पादन क्षमता है।उन्होंने कहा कि खनन परियोजनाओं में नीचे से लेकर ऊपर तक के लोगों के बीच तालमेल ने एक ही दिन में7.84 लाख टन कोयले का उत्पादन संभव किया है।

LEAVE A REPLY