आगरा। किसी ने सच ही कहा है कि जिन्दगी और मौत का कोई भरोसा नहीं। ऐसा ही एक मामला आगरा में सामने आया है जहां एक युवक बैंक में किसी काम से आया था मगर उसे क्या पता था कि यह उसका आखिरी दिन साबित होगा। हुआ यूं की एक युवक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की छीपीटोला शाखा में गया था, तभी एक बंदर झपट्टा मारकर उसका मोबाइल ले भागा। युवक उसे पकड़ने छत पर पहुंचा तो वह छत से गिर पड़ा। उसका सिर फटने से मौत हो गई। सूचना पर परिवार के लोग इकट्ठे हो गए जमकर हंगामा काटा। रावली निवासी मुकेश शर्मा काम से स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की छीपीटोला ब्रांच गया था। वह अंदर बैंक में जाते समय फोन पर बात कर रहा था।

अचानक एक बंदर आया और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन कर ले भागा। मुकेश में उसका पीछा किया तो बंदर बैंक की छत पर पहुंच गया। मुकेश सीढ़ियों से छत पर पहुंचा, तभी बंदर उछल कर दूसरी बॉउंड्री पर पहुँच गया। उसे पकड़ने के चक्कर में मुकेश छत से फिसल गया और वह नीचे गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बंदरो ने रावली में आतंक फैला रखा है। लोग डरे हुए है। मृतक हलवाई था। उसके पांच बच्चे है। आगरा में है बंदरों का आतंक ताज नगरी में बंदरों का सालो से आतंक है। अब तक यहां एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वही आए दिन लोग घायल होते है।

LEAVE A REPLY