मुंबई। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर आज सोमवार को मुम्बई में आयोजि कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर एक तरह से कटाक्ष करते हुए तंज कसे। यहां तक कहा गया कि बाल ठाकरे ने अपने जीवन काल में कभी भी 56 इंच सीने होने जैसी बात नहीं कही, लेकिन उनके नाम से देश के दुश्मन थर्राते थे। 2002 के गुजरात दंगों के बाद भाजपा वहां के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाने पर सोच रही थी, तब बाल ठाकरे ने ही उनका साथ दिया था। शिवसेना के मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में यह टिप्पणी करते हुए बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटाने वाले थे, लेकिन बाल ठाकरे ने उस वक्त उनका पूरा साथ दिया था। उधर, पीएम मोदी ने भी बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि वे साहस के पर्याय थे।

LEAVE A REPLY