नई दिल्ली। एक फरवरी को आ रहे आम बजट में इंकम टैक्स में छूट मिल सकती है। इस बारे में केन्द्र सरकार घोषणा करके नौकरी पेशा और मध्यम वर्ग को राहत दे सकती है। चर्चा है कि इनकम टैक्स में छूट सीमा तीन लाख रुपए हो सकती है। अभी छूट सीमा ढाई लाख रुपए है। विशेषज्ञों का मानना है कि नोटबंदी के बाद आम जनता और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए सरकार ढाई लाख सीमा को तीन लाख रुपए तक ले जा सकती है। वहीं अर्थव्यवस्था में तेजी और प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्यक्ष करों में व्यापक फेरबदल कर सकती है। ताकि व्यापारी वर्ग को राहत दी जा सके। हालांंकि चर्चा तो यहां तक हो रही है कि नोटबंदी के बाद उपजे हालातों को देखते हुए केन्द्र सरकार इंकम टैक्स में छूट सीमा पांच लाख तक कर सकती है। अब देखना है कि सरकार क्या कदम उठाती है। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि नोटबंदी से व्यापार जगत और लोगों को हुई आर्थिक परेशानी को देखते हुए सरकार बड़ी राहत देगी।
बैंकों में पांच साल की सावधि जमा के बजाय तीन साल की सावधि जमा पर कर छूट दी जा सकती ह। आयकर की धारा 80ब के तहत विभिन्न निवेश और बचत पर मिलने वाली छूट सीमा भी बढ़ाई जा सकती है। होम लोन में भी छूट मिल सकती है। इससे सरकार पर 35,300 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

LEAVE A REPLY