जयपुर। राजस्थान में अचानक बदले मौसम से ना केवल सर्दी फिर से बढ़ा दी है, बल्कि कई क्षेत्रों में ओलों के गिरने से फसलों व जानवरों को नुकसान हुआ है, वहीं आज गुरुवार को सुबह से कडक रही आकाशीय बिजली के गिरने से तीन जनों की मौत हो गई। कई झुलस गए हैं। राजधानी जयपुर के बस्सी और अजमेर के केकड़ी में बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई तथा बीस लोग झुलस गए। टोंक में भी एक जने की मौत बिजली गिरने से हुई। बस्सी में तीन जगहों पर बिजली गिरी। तीन गंभीर झुलसे बच्चों को एमएमएस में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार बस्सी के चैनपुरा में तेज बारिश से बचने के लिए दो मासूम छात्र अशोक मीणा एवं गणेश महावर एक पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी तेज धमाके के साथ बिजलीhailstorm-jaipur-rajasthan गिरने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे स्कूल से गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे। वे पांचवी और सातवी कक्षा में पढ़ते थे। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया। मोहनपुरा में भागीरथपुरा की ढाणी में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। बारिश होने लगी तो वे एक पेड़ के नीचे चले गए, तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिससे एक दर्जन बच्चे झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा में भी बिजली गिरने लोग झुलसे हैं। जयपुर, टोंक, प्रतापगढ़ समेत कई इलाकों में इलाकों की बरसात हुई। अब भी आकाश से पानी रुक-रुक कर बरस रहा है। इससे यकायक ही सर्दी बढ़ गई है।

1 COMMENT

  1. बोल्ड, निडर और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए धन्यवाद

LEAVE A REPLY