Kapil Garg DGP
Kapil Garg DGP

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का दूसरा प्रशासनिक फेरबदल पुलिस बेडे में हुआ है। पहले आईएएस अफसरों के तबादले के बाद गुरुवार रात को आईपीएस बेडे में आमूलचूल परिवर्तन किया गया। सबसे बड़ा फेरबदल डीजीपी ओपी गल्होत्रा का रहा। उन्हें डीजीपी राजस्थान से हटाकर उनके स्थान पर सीनियर आईपीएस कपिल गर्ग को डीजीपी बनाया गया है। ओपी गल्होत्रा को डीजीपी गृह रक्षा में लगाया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल के स्थान पर आनन्द श्रीवास्तव को पुलिस आयुक्त पद पर लगाया गया है।

एनआरके रेड्डी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस जोधपुर में वाइस चांसलर बनाया है। उनकी जगह आईपीएस एमएल लाठर को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का जिम्मा दिया है। एडीजी क्राइम संभाल रहे एडीजी पीके सिंह को एडीजी ट्रेफि क की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह जयपुर के पहले पुलिस कमिश्नर रहे बीएल सोनी को लगाया है। एडीजी यूआर साहू को एडीजी गृहरक्षा का कार्यभार सौंपा है। उनकी जगह एडीजी उमेश मिश्रा को एडीजी इंटेलीजेंस का जिम्मा सौंपा है।

आईजी अशोक राठौड़ को राजस्थान मानवाधिकार आयोग का पदभार सौंपा गया है। बीकानेंर रेंज आईजी दिनेश एमएन को आईजी इंटेलीजेंस का पदभार सौंपा है। जयपुर रेंज आईजी वीके सिंह को आईजी रुल्स बनाया है। आईपीएस एस. सेंथागिर को जयपुर रेंज आईजी लगाया है। विपिन पांडेय को आईजी कोटा रेंज, आईजी बीएल मीणा को बीकानेर रेंज महानिरीक्षक का कार्यभार सौंपा है। डीआईजी संजय क्षोत्रिय को डीआईजी मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सतर्कता का अहम जिम्मा सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY