JJS Jaipur
JJS Jaipur

आई जे ज्वॅलर्स च्वाॅइस डिजाइन अवाड्र्स – 2018 की पुरस्कृत प्रविष्टियों की घोषणा
jaipur. देश में रत्नाभूषण क्षेत्र की प्रमुख पत्रिका ‘इण्डियन ज्वॅलर‘ द्वारा अपनी तरह के एक अभिनव जेजेएस आई जे ज्वॅलर्स च्वाॅइस डिजाइन अवाड्र्स 2018 का पुरस्कार वितरण जयपुर के क्राऊन प्लाजा में शुक्रवार शाम को एक रंगारंगी एवं चकाचैंधी सांस्कृतिक संध्या में किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु पूरे देश के आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं एवं डिजाइनरों ने विभिन्न श्रेणियों तथा मूल्य वर्ग में अपनी प्रतिभागी डिजाइन समीक्षा एवं चयन के लिए प्रस्तुत कीं। इस वर्ष 23 अवाड्स में से 6 जयपुर व 6 मुम्बई डिजाइनरों ने बाजी मारी।

प्रतियोगियों से यह अपेक्षा की गई थी कि वे 23 उत्पाद श्रेणियों में अपने सर्वश्रेष्ठ डिजाइन प्रस्तुत करें। समस्त भारत के खुदरा विक्रेताओं, जो इस प्रतियोगिता के मतदाता थे, ने 10,000 से अधिक मतपत्र प्रस्तुत किये जिनमें से समीक्षा उपरान्त 600 से अधिक प्रविष्टियाॅं अन्तिम रूप से चयन हेतु निर्णायक मण्डल को प्रस्तुत की गईं। निर्णायक मण्डल ने इनमें से 23 प्रविष्टियाॅं पुरस्कार हेतु चयनित कीं। उक्त प्रक्रिया ने ही इसे जौहरियों की पसंद का पुरस्कार बना दिया है। इस शो की मेजबान टीवी स्टार करिश्मा कोटक ने अपने वाक्चातुर्य से इस आयोजन में चार चाॅंद लगा दिये। इस सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथियों में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह व अहमद बिन सुलेयम चैयरमेन दुबई मेटल कमोडिटी कम्पनी, प्रमोद डेरेवाला चैयरमेन जीजेईपीसी, संजय काला अध्यक्ष जयपुर ज्वलर्स एसोसियेशन, विमलचंद सुराना, कनवीनर जेजेएस, राजीव जैन सचिव जेजेएस, निरूपा भट्ट, मेनेजिंग डायरेक्टर जीआईए – इंडिया एण्ड मिडिलइस्ट उपस्थित थे।

‘इण्डियन ज्वॅलर‘ पत्रिका के प्रकाशक एवं सम्पादक आलोक काला ने इस अवसर पर कहा कि ‘‘इस वर्ष हम अपने प्रकाशन का 55वाॅं वर्ष मना रहे हैं और यह और भी अच्छा रहा कि हम इस समारोह को जयपुर में ही आयोजित कर रहे हैं जहाॅं से यह प्रकाशन प्रारम्भ हुआ था। हमने पूरे उद्योग के साथ आज समस्त भारत में से चयनित प्रतियोगियों एवं डिजाइनों को पुरस्कृत किया। इण्डियन ज्वॅलर के सह प्रकाशक अर्पित काला ने कहा की मुझे असाधारण उपलब्धियों और हमारे सभी विजेताओं के कड़ी मेहनत को साझा करने के लिए बेहद खुशी देता है। अपने आठवें संस्करण में, आई जे ज्वॅलर्स च्वाॅइस डिजाइन अवाड्र्स प्रतियोगिता एक लंबा सफर तय कर चुकी है और मुझे यकिन है कि यह भविष्य में अपना सफल प्रदर्शन जारी रखेगा। इस वर्ष उमा ओरनामेन्ट्स एवं स्टूडियो रेवस – डायमण्ड ज्वॅलरी के लिए बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वॅलर्स – सर्वोंतम वैवाहिक डिजाइन ज्वॅलरी में 15 लाख के उपर, रामभजो – सर्वोतम नेकलैस डिजाइन श्रेणी 10 लाख से उपर, अद्भूत ज्वॅल्स प्रा. लि. – एसेसरी ज्वॅलरी श्रेणी में विजेता रहे। अन्य विजेताओं में थे – अचल ज्वॅल्स, जयपुर, राजेन्टिक्स फाईन ज्वॅलरी, मुम्बई, जगदीश ज्वॅलर्स, चंडीगढ़, मदनलाल छगनलाल ज्वॅलर्स, इंदौर आदि। पुरस्कृत विजेताओं का विस्तृत एवं सारणीबद्ध विवरण नीचे दिया गया है।

इस अवार्ड समारोह की सांस्कृतिक संध्या ने देश के आभूषण निर्माताओं तथा डिजाइनरों को अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता एवं उत्पादों के प्रदर्शन हेतु एक अनूठा मंच प्रदान कर अद्भुत अवसर प्रदान किया जहाॅं पहुॅुुंचना देश के किसी भी भाग से सुलभ था तथा जो मंच उन्हीं के लिए विशेष रूप से बनाया गया था।
इस जेजेएस आई जे ज्वॅलर्स च्वाॅइस डिजाइन अर्वाड्स को ‘इण्डियन ज्वॅलर’ पत्रिका ने प्रायोजित किया था जिसके अन्य सह-प्रायोजकों में जयपुर ज्वॅलरी शो, जी आई ए, बीवीसी समूह, गुरूकृपा डिजाइन स्टूडियो, जयपुर रत्ना तथा रानीवाला ज्वैलर्स सम्मिलित थे। एथेनिक वीयर पार्टनर वसान्सी एवं टीवी पार्टनर सीएनबीसी है।

LEAVE A REPLY