virat ajinkya partnership

हैदराबाद। यहां के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह मैदान पर छाए रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 356 का स्कोर खड़ा किया। जिसमें कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट केरियर का 16वां शतक लगाया। अपनी 111 रन की नाबाद पारी में विराट ने 12 चौके लगाए। वहीं मुरली विजय ने अपना 9वां टेस्ट शतक लगाते हुए 12 चौकों व एक छक्के की सहायता से 108 रन बनाए। इसके अलावा चेतेश्वर पूजारा ने शानदार 83 रनों की पारी खेली तो अंजिक्य रहाणे 45 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत का पहला झटका महज दो रन पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रुप में गिरा। राहुल को तस्किन अहमद ने बोल्ड किया। वैसे बता दें कि वर्ष 2000 में टेस्ट टीम का दर्जा हासिल करने के बाद बांग्लादेश का भारत में यह पहला टेस्ट मैच है। भारत में टेस्ट मैच खेलने के साथ ही देश में टेस्ट मैच खेलने वाली बांग्लादेश 9वीं टीम बन गई है। वहीं राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का होम सीजन में 9वां टेस्ट मैच है।

LEAVE A REPLY