sansad

राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन का चुनाव कार्यक्रम घोषित
जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान राज्य में अप्रेल, 2020 को होने वाली राज्यसभा की 3 रिक्तियों के लिये द्विवार्षिक निर्वाचन की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि उक्त निर्वाचन हेतु अधिसूचना 6 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को जारी होने के साथ ही नामांकन की कार्यवाही प्रारम्भ हो जायेगी।

उन्होेंने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च (शुक्रवार) है तथा रिटनिर्ंग अधिकारी द्वारा नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 16 मार्च (सोमवार) को की जायेगी एवं अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक 18 मार्च (बुधवार) तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। निर्वाचन 26 मार्च (गुरूवार) को प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक सम्पन्न होगा तथा मतगणना 26 मार्च, 2020 (गुरूवार) को ही सायं 5.00 बजे की जायेगी।

उन्होंने बताया कि 17 राज्यों के 55 राज्यसभा सदस्यों की रिक्तियों के लिए यह द्विवार्षिक निर्वाचन हो रहे हैं। राजस्थान राज्य से श्री नारायण लाल पंचारिया, श्री राम नारायण डूडी एवं श्री विजय गोयल का राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यकाल अप्रेल,2020 को समाप्त हो रहा है।

LEAVE A REPLY