जयपुर। रविवार को शहर में पिंकसिटी मैराथन इतिहास रचने जा रहा है। पहली बार गुलाबी नगरी में 1500 से ज्यादा रनर्स हॉफ मैराथन (21 किलोमीटर) दौड़ेंगे। इंटरनेशलन मानकों पर हो रही इस मैराथन में भारतीय सेना और जयपुर पुलिस के रनर्स के अलावा कई इंटरनेशनल व देश के सभी क्षेत्रों से रनर शामिल हो रहे हैं। राजस्थान के लिए अपनी तरह की पहली यह मैराथन 18 दिसम्बर को सवाई मानसिंह स्टेडियम से शुरु होगी। तीन मैराथन दौड़ होगी, 21, 11 और 5 किलोमीटर की ये मैराथन रामनिवास बाग के पास जेएलएनमार्ग से शुरु होगी, जो जेएलएनमार्ग होते हुए वल्र्ड ट्रेड सेंटर, मालवीय नगर, जवाहर सर्किल से होते हुए वापस वहीं पहुंचेगी, जहां से मैराथन शुरु हुई थी। मैराथन को पुलिस आयुक्त जयपुर संजय अग्रवाल हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। पिंकसिटी मैराथन के रेस डायरेक्टर रूप बेताला और रनिंग मेंटोर डा. सुनीता गोदारा ने बताया कि यह मैराथन अंतरराष्ट्रीय संस्था एआईएएस के मानकों पर हो रही है। यह पहली बार है, जब इतनी बढ़ी संख्या में रनर्स जयपुर में पहुंचेंगे। यह दिखाता है कि शहर में रनिंग कल्चर बढ़ रहा है। हैल्थ को लेकर जागरुकता बढ़ रही है। आप सुबह-शाम शहर के पार्कों में लोगों को दौड़ते देख सकते हैं। 21 किलोमीटर के अलावा 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की रन भी होगी। 21 किमी और 10 किमी में मैडल व प्रमाण पत्र मिलेगा, जबकि 5 किमी में भाग लेने वालों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रूप बेताला, जो 30 देशों में 86 से ज्यादा हॉफ मैराथन दौड़ चुके हैं और डा. सुनीता गोदारा, जो 1992 की एशिया मैराथन चैंपियन हैं, ने शहर के लोगों से रनर्स की उत्साह बढ़ाने और मैराथन में शामिल होने की अपील की।
pinkcity marthanमूक-बधिर भी दौड़ेंगे
 मैराथन में 100 से ज्यादा मूक-बधिर बच्चे भी दौड़ेंगे। ये बच्चे सेठ आनंदीलाल पोद्दार इंस्टीट्यूट के हैं। इसके अलावा बढ़ी संख्या में एनजीओ भी मैराथन में भाग ले रहे हैंं। स्कूल-कालेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी 5 किलोमीटर की दौड़ में शामिल होंगे। पिंकसिटी मैराथन के फाउंडर डा. मनोज सोनी ने बताया कि मैराथन के दौरान हर 1 किलोमीटर पर पानी की व्यवस्था रहेगी। 3 किलोमीटर पर एनर्जी ड्रिंक मिलेगा। रनर्स के लिए हर तीन किलोमीटर पर मेडिकल की व्यवस्था रहेगी।
– राज वदगामा पहुंचे जयपुर
पिंकसिटी मैराथन के इवेंट एम्बेस्डर राज वदगामा शुक्रवार को अमर जवान ज्योति पर पहुंचे। उन्होंने 27 नवंबर को मुंबई से दौड़ना शुरू किया था और 20 दिन में 1200 किलोमीटर का दौड़कर सफर पूरा किया। भारथोन वदगामा के नाम तीन लिम्का बुक रिकार्ड हैं। वे 165 दिन में 10000 किलोमीटर, थार में 100 किलोमीटर और लेह में 100 किलोमीटर दौड़ने का कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।
-जयपुर पुलिस का विशेष योगदान
पिंकसिटी मैराथन में जयपुर कमिश्नेट का विशेष योगदान है। सोडाला थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि 300 से ज्यादा पुलिस के जवान और अफसर मैराथन में दौड़ रहे हैं। कमिश्नर संजय अग्रवाल रनर्स का उत्साह बढ़ाने मैराथन में शामिल होंगे और झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत कराएंगे।

LEAVE A REPLY