Bank-account

टोंक। नोटबंदी के बाद जहां एटीएम पैसों की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं टोंक कलक्ट्रेट कार्यालय के बाहर बैंक ऑफ बडोदा के एटीएम ने आज बेहिसाब नकदी उगली। ग्राहक पांच सौ रुपए निकाल रहे थे, एटीएम दो-दो हजार रुपए के पांच नोट दे रहा था। एक ग्राहक ने एक हजार निकालने चाहे तो दो-दो हजार के दस नोट आ गए। ऐसा कई ग्राहकों के साथ हुआ। अधिकांश ग्राहक भी कहां चूकने वाले थे, वे भी एटीएम से निकली नकदी को ले गए। जैसे-जैसे लोगों को तय राशि से अधिक राशि निकलने के बारे में पता चला तो एटीएम में लोग उमड़ पड़े। देखते ही देखते वहां लोगों की कतारें लग गई और कुछ मिनटों में ही लाखों रुपए एटीएम से निकल गए। बैंक प्रबंधन को जब इस बारे में पता चला तो तत्काल एटीएम से निकासी पर रोक लगाई। साथ ही अधिक राशि ले गए ग्राहकों को भी ढूंढने में लग गई, ताकि उनसे वसूली की जा सके। बताया जाता है कि करीब 6.76 लाख रुपए की राशि एटीएम से निकाली जा चुकी है। बैंक प्रबंधन एटीएम के गलत केलीब्रेशन को इसके लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। उनका तर्क है कि शायद सौ-सौ रुपए के नोट के कैसेट में गलती से दो-दो हजार के नोट रख दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY