जयपुर। अन्तर्राज्जीय जल वितरण विवाद समीक्षा कमेटी के अध्यक्ष रोहिताश्व शर्मा ने कहा है कि सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाडी बहुत बडे ड्रामेबाज है। वे इसलिए मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाने का प्रयास करेंगे ताकि पुलिस उन्हे रोके या गिरफ्तार करे और वे अखबारों में छप जाएं। जबकि वे अच्छी तरह जानते है कि मुख्यमंत्री आवास पर हमेशा धारा 144 लगी रहती है। वह विधायक और मंत्री रह चुके है। उन्हें पता है कि धारा 144 का उल्लघंन करने पर उन्हें या तो रोका जायेगा या गिरफ्तार किया जाएगा। इसलिए जानबूझकर ऐसा कर रहे है पर मीडिया भी अब इनको जान गया है। इसलिए अब इन्हें कोई गम्भीरता से नहीं लेता। अब तो छपने के लिए इन्हें अपना अखबार निकाल लेना चाहिए और संपादक ज्ञानी बेटे को बना देना चाहिए।

-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
घनश्याम तिवाडी 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत को चरित्रार्थ कर रहें है। मैंने उनके पुत्रों द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब तो दे दिया लेकिन तिवाडी अभी तक मेरे सवालों का जवाब नहीं दे रहे कि उनके पास अरबों रूपए की सैकड़ो बीघा जमीन और अकूत जायदाद कहां से आई?

रोज-रोज नए और औछे हथकंडे अपना रहे हैं
शर्मा ने कहा कि तिवाडी रोज-रोज इधर-उधर की बेतुकी बाते कर रहे हैं। सुर्खियों में बने रहने के लिए नए-नए ओछे हथकंडे अपना रहे है लेकिन यह बताने से कतरा रहे है कि उनके पास इतनी जमीन, जायदाद, धन-दौलत और आलीशान महल जैसा मकान कहां से आये? क्या यह उनकी पैतृक सम्पति है या उन्होंने राजनीति में आने के बाद यह सम्पति स्वयं ने अर्जित की है?

-ज्ञानी समझने वाले बेटे में भी दो कोडी के लख्खण नहीं
अन्तर्राज्जीय जल वितरण विवाद समीक्षा कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि मैंने जिस दिन से उन पर प्रमाण सहित आरोप लगाए है तब से उनकी रातों की नींद और दिन का चैन गायब है। वे इसी बैचेनी में हर दिन नई-नई और अजब हरकते करते हैं। प्रदेश का एक भी व्यक्ति उनके साथ नहीं है। इसीलिए वह एकात्म सत्याग्रह की बात करते है। उनके पक्ष में कोई बोलने वाला नहीं है इसलिए या तो खुद प्रेस काॅन्फ्रेस करते है या अपने आप को दुनिया का सबसे ज्यादा ज्ञानी समझने वाले अपने बेेटे से करवाते है जिसमें दो कोडी के लख्खण नहीं हैं।
रोहिताश्व शर्मा ने घोषणा की है कि यदि तिवाडी ने 27 जून तक मेरे आरोपों को तथ्यात्मक रूप से गलत साबित नहीं किया और उनका प्रमाण सहित जवाब नहीं दिया तो मैं मजबूर होकर उनके इस प्रकरण की सम्बंधित विभागों से जांच करवाऊंगा।

LEAVE A REPLY