जयपुर. माणक चौक थाना इलाके में गांजा तस्करी करने के अपराध में 5 अक्टूबरए 2०16 को गिरफ्तार किये गये मोहम्मद सलीम निवासी ईदगाह कच्ची बस्तीए गलता गेट.जयपुर को एनडीपीएस कोर्ट में जज नेपाल सिंह ने सोमवार को 3 साल की सश्रम जेल एवं 2० हजार रुपए के जुर्मानें की सजा से दण्डित किया है। कोर्ट में सरकार ने 12 गवाहों के बयान करवाये गये।
मुखबिर की इतिला पर पुलिस ने संजय बाजार में अभियुक्त के कब्जे से 118० ग्राम गांजा बरामद किया था।

























