जयपुर। जबरन अवैध संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गुडगांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय से एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि कोटा के दादाबाड़ी स्थित गण्ेाश तालाब निवासी व पेशे से टैक्स एडवोकेट संदीप गुप्ता ने मामला दर्ज कराया कि वह टैक्स एडवोकेट है और अचल सम्पति के क्रय विक्रय के लिए क्लांइटस के लिए कार्य करता है।
हाल ही 10 दिन सोशल साइट पर सपना नाम एक महिला से मुलाकात हुई। उसने खुद को सरकारी सर्विस में होना बताकर खुद का अचल सम्पति में निवेश आदि का कार्य करना बताया। बाद में व्हाट्सअप के जरिए मैसेज एवं मोबाईल पर बात करने लगी। इस बीच मैंने उसे जयपुर व कोटा स्थित सम्पतियों की जानकारी दी। उस महिला ने जयपुर स्थित सनराइज रिसोर्ट देखने के लिए आने पर मुझसे दिनांक 20 जून की दिल्ली से जयपुर की एयर टिकट करने को कहा। मैंने 2 टिकट बुक करवा दी। 20 जून को शाम लगभग 7 बजे मैं जयपुर पहुंचा। यहां अनिता चौधरी जो कि नाम उसने फ्लाइट बुक करने हेतु बताया था, से जरिए मोबाइल सम्पर्क किया तो उसके द्वारा मुझे होटल रमाडा राजापार्क में कमरा बुक करवाने के लिए कहा। मैंने ऑनलाइन दो बैड का एक रुम होटल में बुक करवा दिया।
कुछ देर बाद ही अनिता चौधरी रुम में आई कहा कि मैं बहुत थक गई हूं कुछ ड्रिंक लाए हो तो बनाओ। वो मुझे पहले ही शराब लाने को कह चुकी थी। अनिता चौधरी के साथ मैंने ड्रिंक ली और बैड पर चले गए। बाद में उसने किस करने के साथ ही आलिंगन करना शुरू कर दिया। मैंने उससे किसी प्रकार भी शारीरिक सम्बंध नहीं बनाए और मना कर दिया। उसने कहा कि मैं तुम्हे किसी भी तरह फंसाने के लिए डिस्चार्ज करवा कर ही रहूंगी। बाद में हम दोनों अलग-2 बैड पर जाकर सो गये। सुबह जब अनिता चौधरी से रिसोर्ट देखने चलने के लिए कहा तो उसने मुझे क्राइम ब्रांच से बताया और कहा कि मेरी टीम नीचे है। जो अभी आकर तुझे घसीटते हुए थाने ले जाएगी।
उसने धमकाते हुए 5 लाख रुपए व 50 हजार अतिरिक्त टीम के खर्चे के मांगे की। जिसने मुझसे तुरंत ऑनलाइन 10 हजार रुपए अपने अपने बैंक खाते में शिफ्ट करा लिए और 5 लाख रुपए के खाली स्टॉम्प लिखवा लिए। पैसे लाने की बात कहकर मैं होटल के बाहर आ गया। इधर मामला सामने आने के साथ ही पुलिस ने उक्त महिला की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी। जहां अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) हनुमान प्रसाद व एसीपी मदन सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी ब्रजभूषण अग्रवाल ने अनिता चौधरी को गुडगांव से गिरफ्तार कर लिया।


































