godhra-case

-फर्जी हथियार लाईसेंस से जुड़ा मामला
जयपुर । देश भर में चर्चित हुए फर्जी हथियार लाइसेंस से जुड़े मामले में 27 अक्टूबर को अजमेर से गिरफ्तार हुए विजय कृष्ण सराधना उर्फ पप्पी चौधरी (48) निवासी सिंघाना-झुंझुनू को अदालत ने शनिवार को 3 नवम्बर तक रिमाण्ड पर एटीएस को सौंप दिया। सराधना ने मुख्य अभियुक्त जुबेर की दुकान वली मोहम्मद एण्ड सन्स आमर्स एम्यूनेशन अजमेर से दो लाख रुपए में फर्जी लाइसेंस बनवाया था। बाद में दोनों में दोस्ती हो गई।

सराधना ने जुबेर व अन्य अभियुक्तोंं से मिलकर दर्जनों लोगों के फर्जी लाइसेंस बनवाए थ्ो। एटीएस ने राशि, हथियार बरामद करने के लिए कोर्ट से 7 दिन का रिमाण्ड मांगा था। इस मामले में एटीएस 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें से 7 आरोपी न्यायिक व एक पुलिस हिरासत में है।

LEAVE A REPLY