dhawan

विशाखापत्तनम : भारतीय बल्लेबाजों को पिछले कुछ समय में मूव होती गेंद के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज जोर देकर कहा कि उन्हें धर्मशाला और कोलकाता में की गलतियों से सबक लिया है।तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर साधारण प्रदर्शन से अगले महीने की शुरुआत से होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारियों को लेकर सवालिया निशान लगा है। भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है जबकि उससे पहले उसे कोई अभ्यास मैच नहीं खेलना है।श्रीलंका के खिलाफ कल होने वाले तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच से पूर्व धवन ने कहा, ‘‘हमने काफी चीजें सीखी हैं। विशेषकर तब जब हम कोलकाता (श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में) और धर्मशाला (पहले वनडे में) में खेले।

’’ उन्होंने कहा, ‘‘गेंद सीम कर रही थी और यह नमी वाला विकेट था लेकिन इसके बावजूद हम सकारात्मक रवैये के साथ उतरे और हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और बेशक, चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं लेकिन हम सभी ने इससे सीखा। कभी कभी जब आप गिरते हो तो यह अच्छा होता है, आप इससे काफी चीजें सीखते हैं।’’ कप्तान रोहित शर्मा के तीसरे दोहरे शतक की बदौलत भारत मोहाली में दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करने में सफल रहा।

धवन ने कहा, ‘‘अगले मैच में हमने जिस तरह की वापसी की, मोहाली में हमें लगा कि शुरू में विकेट में नमी है लेकिन ऐसा नहीं था। जब हम शुरू में बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंद उतनी अच्छी तरह बल्ले पर नहीं आ रही थी। हम दबाव से अच्छी तरह निपटे और 10 ओवर के बाद खेल बदल दिया।’

LEAVE A REPLY