जयपुर। रिपब्लिक चैनल के संचालक अर्नब गोस्वामी मानहानि मामले में फंस गए हैं। कांग्रेस सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरुर ने गोस्वामी के खिलाफ यह मामला दर्ज करवाया है। पत्नी सुनंदा की मौत मामले में गलत तथ्यों पर स्टोरी चलाने पर शशि थरुर ने अर्नब गोस्वामी व उनके चैनल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि केस दर्ज करवाया है। शशि ने अपने ट्वीट अकाउंट पर गोस्वामी के खिलाफ दर्ज कराए गए मानहानि प्रकरण की जानकारी दी है। गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी ने अपने चैनल रिपब्लिक की शुरुआत के प्रथम दिन ही शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में खबर चलाते हुए ब्रेकिंग धमाका बताते हुए खुलासा किया था कि उनके पास एक ऑडियो टेप है, जिसमें चैनल के एक पत्रकार व शशि के एक सहायक की बातचीत है। इस बातचीत में सहायक कह रहा है कि सुनंदा पुष्कर की मौत के दिन (7 जनवरी, 2014)को उनकी लाश को एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया गया था और सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी। शशि थरुर ने इस तथ्य पर आपत्ति जताते हुए इस गलत बताया है। यह भी कहा था कि तथ्यों को तरोड़ मरोड़कर पेश किया गया। झूठे पब्लिक स्टंट और प्रसिद्धि के लिए चैनल ने ये गलत तथ्य पेश करके मुझे बदनाम करने की कोशिश की है। ट्वीट में शशि ने अर्नब गोस्वामी को पत्रकार के भेष में एक अनैतिक शोमैन बताया है। उधर, शशि के मानहानि केस से अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

LEAVE A REPLY