जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता मुरली मनोहर जोषी, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती सहित 13 के खिलाफ लखनऊ सैशन कोर्ट में लगातार सुनवाई जारी रहेगी। सीबीआई की अपील पर अपराधिक साजिश रचने के मामले में राज्यपाल कल्याण सिंह सहित सभी लोगों पर मुकदमा चलाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया हैं। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह संवैधानिक पद पर आसीन हैं और इस पद पर रहते हुये उनके विरूद्ध अभी मुकदमा नहीं चलाया जा सकता, लेकिन जब वे अपने पद से पदमुक्त हो जायेगें तो उनके विरूद्ध भी मुकदमा चलाया जा सकेगा। खाचरियावास ने कहा कि राज्यपाल कल्याण सिंह राजस्थान के राजप्रमुख की भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में जब उनके विरूद्ध सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमा चलाने के आदेश जारी कर दिये हैं तो उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद का त्याग कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुये कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिये। राज्यपाल पद की गरिमा को देखते हुये या तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नैतिकता के आधार पर राज्यपाल कल्याण सिंह और केन्द्रीय मंत्री उमा भारती को पद त्यागने के आदेष जारी करें और उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेषानुसार ट्रायल के लिये पेश होने की सलाह देवें अन्यथा यह दोनों नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर सुप्रीम कोर्ट के आदेष की पालना करें।

LEAVE A REPLY