????????????????????????????????????

जयपुर। राजधानी जयपुर की क्षतिग्रस्त सड़कों को दीपावली से पहले ठीक करने, बिगड़ी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, रोड लाइटों को चालू करवाने की मांग को लेकर जयपुर शहर कांग्रेस के नेता शुक्रवार को सड़कों पर उतर पड़े। कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के थानों पर पहुंचकर थानाधिकारियों को मुख्यमत्री वसुंधरा राजे के नाम पर चेतावनी पत्र दिए गए हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के आह्वान पर शहर के सभी एक दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों, पूर्व मंत्री, सांसद और विधायकों की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया। जयपुर नगर निगम के सभी 91 वार्डों में विकास कार्य शुरु करवाने, सफाई, क्षतिग्रस्त सड़कों, रोड लाइटों, पार्कों आदि के मुद्दों पर थानाधिकारियों के माध्यम राज्य सरकार को चेतावनी पत्र दिया गया है। इस पत्र में चेताया है कि अगर हर वार्ड में विकास कार्य जल्द शुरु नहीं किए गए और सड़कों की दुर्दशा दिवाली से पहले नहीं सुधारी गई तो 91 वार्डों में आंदोलन शुरु किया जाएगा। पत्र में बताया कि पूरी राजधानी डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से पीडि़त है। बीमार लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। सडकें टूटी हुई हैं। जयपुर में अंधेरा छाया हुआ है। चारों तरफ कचरे के ढेर लगे हुए हैं। विकास के जिम्मेदार विभाग जेडीए और नगर निगम विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुए हैं। मंत्री लाल बत्ती हटाकर जनता के आक्रोश से बचने के लिये रात के अंधेरों में निकलते हैं। जनता और सरकार के बीच में संवाद भी खत्म हो गया है। इसलिये अब कांग्रेस ने यह फैसला लिया है कि जयपुर में जन समस्याओं का समाधान जन संघर्ष से कराया जाएगा।
शास्त्री नगर थाने पर पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मुदगल के नेतृत्व में, पूर्व सांसद डॉ. महेश जोशी ने बनीपार्क थाना, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने ज्योति नगर थाना, अमीन कागजी ने रामगंज थाना, विक्रमसिंह शेखावत ने झोटवाड़ा, पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने कोतवाली थाना, संजय बाफ ना ने सांगानेर थाने में कार्यकर्ताओं और वार्ड अध्यक्षों के साथ चेतावनी पत्र सौंपे।

LEAVE A REPLY