लखनऊ। उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी और सरकार में चल रहा कलह थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को सपा के विधायकों की बैठक में एएमएलसी आशु मलिक को चांटा मारने वाले और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खास वन राज्य मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय को 6 साल के लिए सपा से बाहर कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पाण्डेय को पार्टी से निकालते हुए कहा, गुंडई करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पांडेय को यूपी कैबिनेट से हटाने के लिए सीएम को पत्र लिखा है। सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी और परिवार में सब कुछ ठीक है। पवन पांडेय की मंत्री पद से बर्खास्तगी को लेकर सीएम अखिलेश यादव पर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव ने दबाव बनाया है। सपा से निकाले जाने पर पवन पांडेय ने कहा कि उन्होंने आशु मलिक के साथ मारपीट नहीं की। इसके बाद भी उनको अगर पार्टी से निकाला गया है तो प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद। इस बीच खबर है कि सीएम अखिलेश यादव पार्टी से निकाले गए युवा नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। साथ ही रजत जयंती और रथ यात्रा की तैयारियों के लिए अपनी यूथ टीम की बैठक बुलाई है।

LEAVE A REPLY