Chief Minister,Raje's, initiative, quick solutions, problem

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जनसंवाद के दौरान सामने आ रही जनसमस्याओं का तत्काल एवं त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही हैं। सूरतगढ़ में जनसवांद के दौरान सामने आयी जन समस्याओं एवं अन्य मामलों पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिनमें से अधिकतर मामलों में कार्यवाही शुरू कर दी गई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरसों व चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पहले 25 क्विंटल की सीमा तय की गई थी। अब निर्णय किया गया है कि यदि कोई काश्तकार 25 क्विंटल से अधिक फसल लाता है तो पहले दिन 25 क्विंटल और अगले दिन 25 क्विंटल का भुगतान प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए उसे दुबारा रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं होगी।

सहखातेदार अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करवाकर सभी 25-25 क्विंटल का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। यदि खेत बंटाई पर दिया हुआ है तो बंटाईदार के साथ नाॅन ज्यूडिशियल स्टाॅम्प पेपर पर इकरारनामा पेश कर खेत मालिक और बंटाईदार अलग-अलग 25-25 क्विंटल फसल तुलवा सकेेंगे। कुछ ग्रामीणों ने सावंलसर गांव मंे पेयजल की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिस पर श्रीमती राजे ने मुख्य अभियन्ता पीएचईडी को इस गांव के लिए पेयजल की स्कीम शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिए। जल्द ही इस क्षेत्र के लिए पेयजल योजना बनाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता जल योजना के अधूरे कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं, ताकि आगामी गर्मियों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। गांव बूगिया 4 जेएसडी में जलदाय योजना का पुनर्निर्माण साढ़े तीन करोड़ की लागत से करवाया जाएगा।

देईदासपुरा गांव की पेयजल समस्या का समाधान भी जनता जल योजना में किया जायेगा। जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर केम्पों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिक भार एवं श्रेणी परिवर्तन के प्रकरणों का नियमन किया जाएगा और विचाराधीन वीसीआर का निस्तारण किया जाएगा। 31 जनवरी 2012 तक के बकाया कनेक्शन शीघ्र जारी किए जाएंगे। इंदिरा गांधी मुख्य नहर के साथ एक किलोमीटर में सामान्य श्रेणी में 3 साल की प्राथमिकता के साथ 5 एचपी तक के कृषि कनेक्शन जारी किए जाएंगे। एटा सिंगरासर क्षेत्र में 5 नये जीएसएस स्थापित करने के कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं, जिनका कार्य अप्रैल में शुरू हो जाएगा और इसके पश्चात् बकाया कनेक्शन 30 जून तक जारी कर दिये जाएंगे।

LEAVE A REPLY