जयपुर। देश भर में पोंजी स्कीम चलाकर पिनकॉन ग्रुप के 3 लाख लोगों से 16०० करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए राजकुमार रॉय के खिलाफ पेश किए गए तितम्बा चार्जशीट को भी सीएमएम कोर्ट ने ट्रायल के लिए मंगलवार को एसीएमएम-9 कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया। जहां 31 अगस्त को सुनवाई होगी। एसओजी ने राजकुमार रॉय को 25 मई को गिरफ्तार कर 16 अगस्त को उसके खिलाफ अदालत में चालान पेश किया था। इस मामले में एसओजी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 बार चार्जशीट पेश कर चुकी है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बन्द हैं। एसओजी 2 नवम्बर, 2०17 को रघु जया सेट्टी व विनय सिंह तथा 3 नवम्बर को मनोरंजन रॉय व हरीसिंह को गिरफ्तार कर 23 नवम्बर, 2०17 को चालान पेश किया था। बाद में 1० जनवरी को गिरफ्तार किए गए दीपक पुंडीर के खिलाफ 17 मार्च को तितम्बा चालान पेश किया गया था। मामले में फरार आरोपी अरुण ठाकुर की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। एक दर्जन से अधिक अभियुक्तों के खिलाफ एसओजी की जांच लम्बित है।

LEAVE A REPLY