Bumrah will be a good option for the first Test: Nehra

नयी दिल्ली । पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को पदार्पण का मौका दे सकता है क्योंकि उनका अजीब एक्शन और यार्कर केपटाउन की पिच पर धारदार साबित हो सकते हैं ।नेहरा ने प्रेस ट्रस्ट से बातचीत में कहा ,‘‘ जसप्रीत बुमराह केपटाउन टेस्ट के लिये अच्छा विकल्प हो सकता है । मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन के दिमाग में क्या चल रहा है लेकिन उसके जैसा गेंदबाज न्यूलैंड्स के विकेट पर काफी उपयोगी साबित हो सकता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमने बुमराह को सफेद गेंद से खेलते देखा है लेकिन एक साल पीछे देखें तो पता चलेगा कि उसने रणजी ट्राफी में गुजरात के लिये कितने ओवर फेंके ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह पांच तेज गेंदबाजों में सबसे धारदार यार्कर डालता है । उसका एक्शन अजीब है जिसे भांपना मुश्किल होता है । ये सभी बातें बुमराह के पक्ष में जाती है ।’’ नेहरा ने कहा कि केपटाउन के मौसम की भूमिका काफी अहम होगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जनवरी में केपटाउन में मौसम काफी गर्म होगा और हालात तेज गेंदबाजी के अनुकूल नहीं होंगे । यदि उमस रहती है और पिच सपाट है तो भुवनेश्वर को जरूरी स्विंग और सीम नहीं मिलेगी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ बुमराह का रिकार्ड देखें तो उसमें लंबे स्पैल फेंकने की क्षमता है । उसने गुजरात के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है लिहाजा मुझे कोई कारण समझ में नहीं आता कि वह भारत के लिये ऐसा क्यों नहीं कर सकता ।’’

LEAVE A REPLY