आगरा। देश में इन दिनों लगता है कि खाकी वर्दी से लोगों का भय दूर होता जा रहा है. इसी कारण है कि आए दिन पुलिस के खिलाफ लोग आजकल उग्र होने से भी नहीं हिचकिचाते। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में आगरा के एतमादुद्दौला क्षेत्र में देखने को मिला, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी।
एतमादुद्दौला थाने में तैनात सिपाही सतीश यादव ने शनिवार सुबह क्षेत्र स्थित कालिंदी विहार कॉलोनी के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को हाथ देकर रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश नहीं रुके। सिपाही ने उनका पीछा किया। इसके बाद बदमाशों ने कांस्टेबल सतीश को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।


































