-2024 लोकसभा चुनाव तक हर राज्य-जिले में खुद का ऑफिस बनाएगी पार्टी
जयपुर. दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी बीजेपी अब देशभर के हर हिस्से में अपनी जमीन बनाने में जुट गई है। बीजेपी अब देश के तमाम राज्यों, केंद्र-शासित प्रदेशों और उनके हर जिले में अपने खुद के ऑफिस बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बीजेपी ने आठ लोगों की एक राष्ट्रीय स्तर की कमेटी बनाई है। इस कमेटी को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले देश के हर राज्य और उनके हर जिले के लिए जमीन की रजिस्ट्री कराने का जिम्मा दे दिया है। यह तय किया गया है कि देशभर में बीजेपी के जो भी ऑफिस बनेंगे उनकी रजिस्ट्री बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर होगी। आने वाले समय में पार्टी को संगठनात्मक रूप से और मजबूत करने और पार्टी के कार्यक्रमों में तेजी लाने के लिए बीजेपी ने यह कमेटी बनाई है। अभी भी बीजेपी के कई प्रदेशों और उनके जिलों में ऑफिस किराए के भवनों में चल रहे हैं। इसी को देखते हुए यह कमेटी बनाई गई है। राजस्थान का भी प्रदेश कार्यालय और जयपुर का जिला कार्यालय भी किराए के भवन में ही चल रहा है। राजस्थान में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर सहित कुछ जिलों को छोड़कर बाकी ऑफिस किराए के भवनों में चल रहे हैं। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी देश की ऐसी पहली पार्टी होगी जो जिला स्तर तक खुद के ऑफिस बनाएगी। बीजेपी की बनाई कमेटी को कहा गया है 2024 के लोकसभा चुनाव तक प्रदेश और जिला स्तर पर जमीनों का काम पूरा हो जाए, उनकी रजिस्ट्री हो जाए और प्लान अप्रूव हो जाए यह सुनिश्चित करना होगा। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कमेटी की कोशिश होगी कि 2024 तक ऑफिस के लिए कम से कम कंस्ट्रक्शन शुरू हो जाए। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इसके लिए बनाई स्टेट, डिस्ट्रिक्ट ऑफिस कंस्ट्रक्शन एंड मैनेजमेंट कमेटी का संयोजक हरियाणा के रविंद्र राजू को बनाया है। वहीं सह-संयोजक हरीश यूपी के द्विवेदी को बनाया गया है। इसके अलावा राजस्थान के अरुण चतुर्वेदी, कर्नाटक के केशव प्रसाद, महाराष्ट्र की विजया राहतकार, छत्तीसगढ़ के संतोष कुमार पांडेय और बिहार के दिलीप जयसवाल को सदस्य बनाया गया है। राजस्थान से बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री अरुण चतुर्वेदी को उत्तरी भारत के राज्यों का जिम्मा सौंपा गया है। उनपर पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और चंडीगढ़ में प्रदेश और जिला स्तर पर ऑफिस तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। ऑफिस के लिए प्रदेश स्तर पर समितियां बनी हुई हैं। कमेटी के आठों नेता देशभर में इन समितियों को सुपरवाइज कर काम जल्द से जल्द पूरा कराएंगे। देशभर में बीजेपी के दफ्तर बनाने को लेकर योजना और प्रोसेस 2017 में शुरू किया गया था। तब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह थे। उसके बाद से कई राज्यों में ऑफिस बनवाए गए। मगर उतनी तेजी से काम नहीं हो पाया। अब इस काम को तय समय पर प्राथमिकता से पूरा करने के लिए कमेटी बनाई गई है।

LEAVE A REPLY