जयपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी की मां पर कथित टिप्पणी के मामले में आज प्रदेशभर में बीजेपी ने प्रदर्शन करके राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला जलाया। राहुल गांधी के बयान को लेकर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा हम सब जानते हैं कि पीएम मोदी की मां ने किस तरह से सब कुछ त्यागकर उनकी परवरिश की। आज उसी परवरिश और संस्कारों का नतीजा है कि पीएम मोदी हमारे देश को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह का बयान, इससे घिनौनी हरकत कोई ओर हो नहीं सकती है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देश की हर महिला, बहन, बेटी और हर मां से माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि आज जयपुर में शहर बीजेपी ने छोटी चौपड़ पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला बीजेपी नेता मौजूद रहीं। पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष और बीजेपी नेता सुमन शर्मा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला भी जलाया। उन्होंने कहा- आज पूरे देश में महिला शक्ति अपने आप को अपमानित महसूस कर रही है। राहुल गांधी से ऐसे शब्दों की अपेक्षा नहीं थी। राहुल गांधी का निर्माण शुद्ध रक्त से नहीं हुआ। जिस व्यक्ति का निर्माण मिलावटी रक्त से हुआ हो, वो ऐसी ही भाषा बोलेगा। धरना-प्रदर्शन को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य, शहर अध्यक्ष अमित गोयल सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने कहा- इस तरह से कोई कैसे, किसी की मां का अपमान कर सकता हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को युग पुरुष बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी मां का अपमान सहन नहीं कर सकता है। पीएम मोदी तो युग पुरुष हैं, जो इतने अपमान के बाद भी शांत हैं। इस तरह की हरकत के बाद महागठबंधन का विनाश होगा और चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
- अजब गजब
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- चुनाव आयोग
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- समाज
- सीएमओ राजस्थान































