जयपुर, 28 जनवरी। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते नेे मंगलवार को सामुहिक अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मुहाना में तीन बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने प्रयास विफल किया। साथ ही ग्राम जयसिंहपुरा, गुर्जर की थड़ी व गिरधारीपुरा में सरकारी भूमियों पर हुए अवैध निर्माण ध्वस्त किये।

मुख्य नियंत्रक-प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-11 में मुहाना क्षेत्र में ग्राम खोजियों की ढाणी में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ग्रेवल रोड व अन्य निर्माण कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था जिसे जेसीबी से ध्वस्त कर कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया। ग्राम जयसिंहपुरा में रिलायंस टॉवर के पास रोड़ सीमा में अस्थायी रूप से दो छप्पर व तिरपाल लगाकर अतिक्रमण कर लिया था जिन्हें ध्वस्त कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया।
उन्होंने बताया कि जोन-5 में जय भारत नगर, गुर्जर की थड़ी के पास सरकारी भूमि पर 10 गुणा 10 में अवैध रूप से लगाये गये टीनशैड को हटाया गया। जोन-पीआरएन-नोर्थ में जेडीए की गिरधारीपुरा आवासीय योजना में तलाई की सरकारी भूमि पर करीब 9 मीटर में बनाये गये दो कमरे, दो थड़ी, दो वाटर टैंक का निर्माण कर लिया था जिन्हें ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

LEAVE A REPLY