Advertising Regulator

नयी दिल्ली : उत्तरी इंग्लैंड के शहर यार्क ने ऐप आधारित अमेरिकी कंपनी उबर को परिचालन के लिए लाइसेंस देने से इंकार कर दिया है। इसके पहले लंदन के नियामकों ने भी ऐसा ही फैसला किया था। शहर की कॉंसिल ने कल अपने फैसले को स्पष्ट करते हुए हाल में मिली शिकायतों का जिक्र किया। वे शिकायतें सेवा तथा वैश्विक आंकड़ों की सुरक्षा के उल्लंघन से संबंधित थीं जिनसे उबर की छवि को धक्का लगा है।

इससे पहले उबर को यार्क में परिचालन के लिए दो बार लाइसेंस मिला था और मौजूदा लाइसेंस की अवधि 24 दिसंबर को समाप्त हो रही है। कंपनी के पास अपील के लिए 21 दिन का समय है।

LEAVE A REPLY