Already the 'Mami' of Egypt's antique
Mami, Egypt, antique, Albert Hall

अब तक अल्बर्ट हॉल के ग्राउंड फ्लोर पर इजिप्ट की गिनी-चुनी पुरा वस्तुओं के बीच दिखने वाली ममी के लिए अब यहां के तहखाने में इजिप्शियन आर्ट गैलेरी तैयार की जा रही है। 16 नए शोकेस के बीच 1500 स्क्वायर फीट एरिए में तैयार हो रही इजिप्शियन आर्ट गैलेरी का काम तेजी से चला है और उम्मीद की जा रही है कि इसे 18 अप्रैल काे वर्ल्ड हैरिटेज डे पर सैलानियों के लिए ओपन कर दिया जाएगा। काबिलेगौर है कि 1887 से म्यूजियम में डिस्पले इस ममी के साथ करीब 200 पुरा वस्तुएं लाई गई थीं। नाइट टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट ने तहखाने में इजिप्शियन आर्ट गैलेरी तैयार कराई है। अल्बर्ट हॉल के अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि ममी और पुरा वस्तुओं के लिए बेसमेंट में अलग से गैलेरी भाग के जानकार कारीगरों ने तैयारी की है। नाइट टूरिज्म के लिए खास तरह की लाइटिंग की वजह से भी यह एक नए तरीके का अट्रेक्शन होगा।

जनप्रहरी से जुड़े रहने व खबरों को पढऩे के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपने सुझाव व सलाह कमेंट्स के जरिए दे सकते हैं। आप हमें सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आप अपने सुझाव हमें ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल एड्रस है admin@janprahari.com आपका सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है।

LEAVE A REPLY