नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही कैश की परेशानी के बीच देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल में देश का पहला पेमेंट बैंक लॉन्च कर दिया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पेमेंट बैंक का लाइसेंस हासिल करने वाली यह पहली कंपनी है। एयरटेल पेमेंट बैंक को राजस्थान से पायलेट प्रोजेक्ट तौर पर शुरू किया है। पेमेंट बैंक की खास बात ये है कि बैंक ने बचत खाते पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज देने का ऐलान किया है और यह देश में अभी ज्यादातर बैंक बचत खातों पर महज 4 फीसदी ही ब्याज देते हैं। पेमेंट बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू किया गया बैंकों का नया मॉडल है। इस बैंक से साधारण बैंक की तरह पैसे ले सकते हैं, लेकिन इनकी सीमा निर्धारित है। पेमेंट बैंक के खाताधारकों को एटीएम या डेबिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा, लेकिन उनको निर्धारित एयरटेल रिटेल आउटलेट्स पर कैश निकालने की सुविधा दी जाएगी। पेमेंट बैंक में ग्राहक अधिकतम 1,00,000 रुपए तक का ही जमा करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY