Du Plessis

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भले ही अच्छे अंतर से जीत दर्ज की हो लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 208 रन का लक्ष्य देने के बाद वह नर्वस हो गए थे ।दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सिर्फ 130 रन बनाये जिससे भारत को चौथे दिन जीत के लिये 208 रन का लक्ष्य मिला ।डुप्लेसिस ने कहा ,‘‘ मैं नर्वस था । मुझे पता था कि नयी गेंद हमारे लिये अहम होगी और अगर नयी गेंद से विकेट ले सके तो उनकी बल्लेबाजी की नींव हिला सकते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन एक बार दबाव बनाने के बाद हमने उन्हें उबरने नहीं दिया । लेकिन यह सच है कि मैं नर्वस था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा था कि हमें 350 रन की बढत मिलेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका । ’’ भारतीय टीम 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42 . 4 ओवर में 135 रन पर आउट हो गई । वेर्नोन फिलैंडर ने 42 रन देकर छह विकेट लिये ।

डुप्लेसिस ने कहा ,‘‘ हमारे पास बेहतरीन सीम गेंदबाज है और विकेट से मदद मिलने पर तो वे कहर बरपा सकते हैं । डेल स्टेन अगर होता तो भारतीय टीम और सस्ते में आउट हो जाती ।’’ उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को चुने जाने से वह हैरान रह गए । उन्होंने यह भी कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा और उमेश यादव पर जसप्रीत बुमराह को तरजीह दिये जाने से भी वह हैरान थे ।उन्होंने कहा ,‘‘ हम हैरान थे । हमें नहीं लगा था कि जसप्रीत बुमराह खेलेगा । वह वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन हम दूसरे तेज गेंदबाजों के लिये तैयारी कर रहे थे क्योंकि उन्होंने ज्यादा टेस्ट खेले हैं ।’’

LEAVE A REPLY