जयपुर. सांगानेर थाना पुलिस ने एक पिज्जा डिलीवरी बॉय के खिलाफ युवती के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला दर्ज किया हैं। युवती अहमदाबाद की है और जयपुर में जॉब कर रही हैं। कुछ दिन पहले युवती ने पिज्जा ऑडर किया था जो लड़का पिज्जा लेकर आया वहीं लड़का कुछ दिन बाद जबरन कमरे में घुसा और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा। युवती के शोर करने पर आसपास की लड़कियां आई जिसके बाद युवक मौके से भाग गया। सांगानेर थाना पुलिस को युवती ने बताया कि वह अहमदाबाद की रहने वाली है। जयपुर में सांगानेर क्षेत्र में ही एक प्राइवेट फर्म में जॉब करती है। वह अपनी रूम मेट के साथ रूम शेयर करती है। अक्सर दोनों दिन में काम पर चले जाते हैं और शाम को लौटते हैं। पीडिता ने पुलिस को बताया कि करीब दस दिन पहले छुट्टी का दिन था दिन में जोमैटो से पिज्जा मंगवाया था। पिज्जा डिलेवर करने आए युवक का नाम आबिद था। उसने पिज्जा डिलेवर किया और इस दौरान सामान्य बातचीत हुई। उसे शायद पता लग गया था कि कमरे में कोई जेंट्स नहीं रहता है। उसके करीब दस दिन के बाद यानि 25 तारीख को वह फिर से आया। उस समय रूम मेट नहीं थी और युवती किचन में थी। उसने गेट बजाया और जैसे ही गेट खोला वह अंदर आ गया और रुम बंद कर दिया। उसने गलत हरकतें करने की कोशिश की। चीखने चिल्लाने पर पास के रूम से एक लड़की आई और दोनों ने मिलकर शोर मचाया। इस दौरान आबिद वहां से भाग गया और जाते-जाते धमकी देकर गया। दोनों लड़की युवक के इस तरह से कमरे में घुसने पर डर गई और आसपास के रुम में रहने वाले लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। सांगानेर थाना पुलिस ने आबिद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। जहां से पिज्जा ऑडर किया गया था वहां पर भी पुलिस आबिद की तलाश कर रही हैं।






























