Kumar Vishwas
leave, Kumar Vishwas, aap Rajasthan, Deepak Vajpayee, charge

– आप विधायक अमानतुल्लाह खान के कुमार विश्वास के खिलाफ बयान के बाद विवाद बढ़ा।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी मेंं आंतरिक कलह सड़क पर आ गया है। आप विधायक अमानतुल्लाह के पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के खिलाफ दिए गए बयान के बाद कलह ज्यादा हो गई है। हालांकि पार्टी ने अमानुल्लाह के पीएसी के इस्तीफे को स्वीकार करके मामले को शांत करने का प्रयास किया है, लेकिन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर आहूत पीएसी की बैठक में कुमार विश्वास ने नहीं जाकर संकेत दे दिए हैं कि वे इससे खुश नहीं है और अमानुल्लाह को पार्टी से निकालने की मांग पर अड़े हुए हैं। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह आदि नेताओं ने कुमार विश्वास को मनाने की कोशिस की है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बयान देकर इस मुद्दे को शांत करने का प्रयास किया है कि कुमार विश्वास उसका छोटा भाई है। अमानतुल्लाह के बयान के बाद कुमार विश्वास खासे भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि अमानतुल्लाह तो एक मुखौटा है, उनके बयान के पीछे कोई ओर बोल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मनीष सिसोदिया, संजय सिंह के खिलाफ अमानतुल्लाह या अन्य कोई विधायक-नेता बोल देता तो वह अभी तक पार्टी से बाहर हो जाता। मैं यहां सीएम बनने नहीं आया हूं, जो किसी से डरुं। मेरा भी कोई स्वाभिमान है। कुमार विश्वास ने यह भी बयान दिया है कि वह आप पार्टी में रहने या नहीं रहने के संबंंध में आज रात को फैसला लेंगे। उनके इस बयान से पार्टी नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं में हडकम्प है। आप पार्टी में कुमार विश्वास का खासा क्रेज है। केजरीवाल के बाद वे ही सबसे लोकप्रिय नेता है, जिन्हें कार्यकर्ता और लोग सुनना पसंद करते हैं। अगर वे आप पार्टी से नाता तोड़ते हैं तो यह पार्टी के लिए खासा नुकसानदायक हो सकता है। एक बाद एक पार्टी नेताओं के छोडऩे से ग्राफ गिर रहा है और कार्यकर्ताओं के साथ जनता में भी आप पार्टी के प्रति जो भावना जुड़ी थी, वो खत्म होती जा रही है। गौरतलब है कि आप विधायक अमानतुल्लाह ने कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेन्ट बताते हुए बयान दिया था कि वे भाजपा से मिले हुए हैं और पार्टी को तोडऩे में लगे हैं। इस बयान के बाद कुमार विश्वास ने भी बयानबाजी की, जिसके चलते आप पार्टी में वरिष्ठ नेताओं में दो फाड सी हो गई। बहुत से विधायकों ने कुमार विश्वास पर विश्वास जताते हुए अमानतुल्लाह को पार्टी से निकालने जाने की मांग की है।
– पार्टी के भी तीखे तेवर
कुमार विश्वास के पीएसी बैठक में नहीं आने और मीडिया में बयानबाजी से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि कुमार विश्वास को अपनी बात पीएसी बैठक में कहनी चाहिए थी, लेकिन वे बैठक में नहीं आए। मीडिया में बयानबाजी करने से पार्टी को नुकसान पहुंचता है। कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है। ऐसे बयानबाजी के प्रति पार्टी गंभीर है। किसी को भी बयानबाजी नहीं करने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY