China Dalai Lama
China Dalai Lama

नई दिल्ली । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के तवांग दौरे से तिलमिलाएं चीन ने भारत को धमकी दे डाली है। चीन ने कहा कि दलाई लामा को विवादित क्षेत्र में जाने की इजाजत देकर भारत ने ठीक नहीं किया है। अब वह अपनी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर सभी उपाय करेगा। जो उसका अधिकार भी है। भारत के इस कदम से दोनों देशों के संबंधों पर विपरित असर पड़ेगा। चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन ने दलाई लामा के तवांग दौरे को लेकर विरोध पहले ही जता दिया था। इसके बाद भी भारत ने उसे वहां जाने दिया और सारे इंतजाम भी किए। इस मुद्दे को लेकर भारत ने चीन का सम्मान नहीं किया। इसके नकारात्मक असर देखने को मिलेंगे। भारत दलाई लामा को तवांग जाने की इजाजत देने का अर्थ समझता है। इसका असर न केवल तिब्बत वरन दोनों देशों की सीमाओं पर भी देखने को मिलेगा। दलाई लामा की तवांग यात्रा पर भड़के चीन ने कहा कि जरुरत है कि भारत इस फैसले को तुरंत वापस ले और दलाई लामा को वहां जाने से रोके। यह काफी गंभीर मसला है। भारत के इस कदम ने दोनों ही देशों के बीच होने वाली वार्ता पर असर डाला है। इधर 81 वर्षीय बौध धर्मगुरु दलाई लामा अरुणाचल प्रदेश की अपनी 9 दिवसीय यात्रा के तहत बोमडिला पहुंचे। चीन प्रारंभ से ही इसे विवादित क्षेत्र बताता रहा है। वह इसे दक्षिण तिब्बत का हिस्सा व दलाई लामा को अलगाववादी मानता है। उधर भारत ने चीन की आपत्तियों को सिरे से खारिज कर कहा कि दलाई लामा के तवांग जाने का मकसद केवल धार्मिक है, इस मामले में चीन राजनीति न करें। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने स्पष्ट किया कि तवांग भारत का हिस्सा था, है और रहेगा। लिहाजा चीन भारत के मामलों में बोलने से बचे। भारत कभी भी चीन की वन चाइना पॉलिसी को लेकर बात नहीं करता, ऐसे में चीन भारत के अंदरुनी मामलों अपनी टांग न डाले।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY