Resque works is in full swing after Patna Endore exxpress derail at pukhrayan village near kanpur on sunday.Express photo by Vishal Srivastav 20.11.2016

लखनऊ। यूपी में एक के बाद एक हो रहे ट्रेन हादसों ने रेलवे की सुरक्षा प्रणाली का पोल खोलकर रख दी है। हाल ही जहां मध्यप्रदेश के उज्जैन में ट्रेन बम ब्लॉस्ट का मामला सामने आया, वहीं खुद यूपी में 6 माह के भीतर 4 टे्रन हादसे सामने आए। इसी कड़ी में गुरुवार तड़के यूपी के महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस हादसा भी जुड़ गया। जहां ट्रेन के पलटे से यात्री घायल हो गए। गनीमत यह रही कि इस दरम्यान किसी प्रकार की जनहानि सामने नहीं आई। जिस जगह यह हादसा हुआ, उस स्थान पर पटरियां टूटी हुई मिली। ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि ट्रेन का पलटना महज एक हादसा थी या फिर आतंकी साजिश की एक कड़ी? मौका स्थिति के अनुसार पटरी को काटने की बात सामने आई है। ऐसे में यह साजिश का हिस्सा प्रतीत हो रही है। महाकौशल एक्सप्रेस एमपी के जबलपुर से चलकर दिल्ली स्थित निजामुद्दीन स्टेशन जा रही थी। तभी रात करीब 2.07 बजे के करीब महोबा-कुलपहाड़ के बीच गेट नम्बर 420 पर ट्रेन अचानक असंतुलित होकर पलट गई। जिससे 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। एकाएक ट्रेन पलटने से यात्री कुछ समझ नहीं सके और हाहाकार सा मच गया। हर कोई अपनों को बचाने की जद्दोजहद में लग गया। रेलवे ने अभी तक 43 लोगों के जख्मी होने की पुष्टि की है। सूचना पर जांच एजेंसिया मौके पर पहुंची। जांच के दौरान प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि पटरी को किसी चीज से काटा गया। स्थानीय लोगों ने भी आतंकी साजिश को लेकर पहले ही आशंका जताई थी। जिसकी पुष्टि खुद पुलिस भी कर रही है। फिलहाल पुलिस व सुरक्षा एजेंसिया मामले की जांच एमपी ब्लॉस्ट से भी जोड़कर कर रही है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY