जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक मंदिर में आरती को लेकर अनूठा वाकया सामने आया है। जयपुर परकोटे के एक भाजपा विधायक ने मंदिर में आरती और पूजा अर्चना की थी। इस पर मंदिर आंदोलन से जुड़े भक्तों और कार्यकर्ताओं ने मंदिर का अपमान बताते हुए ना केवल मंदिर परिसर को गंगाजल से धोया है, बल्कि शुद्धिकरण भी किया। जिस मंदिर को गंगाजल से धोया है, वह है प्राचीन रोजगारेश्वर महादेव मंदिर की स्थली। परकोटे में ज
यपुर मेट्रो निर्माण कार्य के चलते भाजपा सरकार द्वारा आनन-फानन में प्राचीन रोजगारेश्वर महादेव मंदिर को बुलडोजर से ढहा दिया था। जनता ने विरोध जताया तो उसी स्थान पर वापस मंदिर की शिव परिवार की प्रतिष्ठा करवा दी गई। जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि स्थानीय विधायक व नेताओं के इशारे पर मेट्रो प्रशासन ने मंदिर हटाने की कार्रवाई की और अपनी अनुशंषा भी की। इसके चलते भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता और परकोटा वासी विधायक से खासे नाराज हैं। कई बार उनके खिलाफ आंदोलन भी कर चुके हैं और उन्हें विरोध भी झेलना पड़ चुका है। 27 मार्च को इन विधायक ने अपने समर्थकों से रोजगारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना और आरती की। जब इस बात का मंदिर आंदोलन से जुड़े धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा व दूसरे कार्यकर्ताओं को पता चली तो वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक विधायक व समर्थक जा चुके थे। इस पर कार्यकर्ताओं ने मंदिर शुद्धिकरण का संकल्प किया। इनका मानना है कि जिस विधायक ने परकोटे के प्राचीन मन्दिरों को तोडऩे की अनुमति दी, उसके नेतृत्व में मंदिर में आरती की गई, जिससे प्राचीन रोजगारेश्वर मन्दिर की पवित्रता धूमिल हो गई। इस पर मन्दिर के शुुद्धिकरण को आवश्यक मानते हुए कार्यकर्ताओं ने नवरात्र के प्रथम दिन प्रदोष काल बेला में पंडित दीपक भावन द्वारा मंत्रोचार से शुद्धिकरण किया गया। भारत शर्मा ने बताया कि प्राचीन मन्दिरों को तुडवा कर उसको फि र से बनाया जा रहा हैं. किन्तु उसका श्रेय लेने का विधायक द्वारा राजनीतिक पाखंड किया जा रहा है। इसका जयपुर की जनता खूब समझती है और उनके कृत्य से हिन्दू समाज में रोष है। कार्यक्रम के दौरान भवानी शंकर शर्मा, अधिवक्ता उमेश पुरोहित, दिनेश पारीक, घनश्याम गहलोत, मुकेश सैनी, कुलदीप मीणा, राकेश मंडोलिया, सत्यप्रकाश नाठा, मुकुल शर्मा, सुन्दर कश्यप, योगेश शमाज़्, पीनल पटेल, लक्ष्मीकान्त शर्मा, धीरज पारीक, गौतम पंडित, नितेश नागर, पवन गौड सहित सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

























