– जयपुर क्रिकेट लीग के मैदान पर सचिन पायलट की सियासी गुगली
जयपुर। कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सियासी बयान की चर्चा जोरों पर है। जयपुर क्रिकेट लीग के उद्घाटन कार्यक्रम में सचिन पायलट ने जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी को गेंद फैंकी और महेश जोशी ने गेंद को खेला। इसके बाद मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने क्रिकेट मैदान में सियासी गुगली फैंकते हुए कहा कि महेश जोशी बैटिंग कर रहे थे और मुझे बॉलिंग करने को कहा गया। महेश जोशी जी हमारे मंत्री हैं। ऐसे में इन्हें कैसे आउट कर सकता हूं। पायलट यहीं नहीं रुके, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि गेंद फैंकने से पहले महेश जी ने मुझे कहा, गेंद धीरे फैंकना, जिससे बॉल को खेल सकू। इस बयान पर वहां मौजूद सभी कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और खिलाड़ी भी हंस पड़े। सचिन पायलट के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है। सचिन पायलट ने मीडिया से कहा कि आगामी पांच राज्यों में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और चुनाव में जीत हासिल करेगी। सभी कांग्रेसजन एकुजट होकर चुनाव में लगे हुए हैं। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक के उप चुनाव में भाजपा को हार मिली है। केन्द्र की नीतियों व महंगाई से देश की जनता त्रस्त है। पायलट ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण केन्द्र सरकार ने मजबूर होकर तीनों कृषि कानून वापस लिए। कमरतोड़ महंगाई लोगों को परेशान कर रही है।
– पायलट की गेंदबाजी, महेश जोशी ने घुमाया बल्ला
स्वाधीन फाउंडेशन की ओर से जयपुर क्रिकेट लीग का रविवार को भव्य आगाज किया गया. जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम  पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मैच की पहली गेंद फेंककर प्रतियोगिता का आगाज किया। जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। जयपुर क्रिकेट लीग  में 250 वार्डों से की टीमें भाग ले रही है। सचिन पायलट ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद जयपुर में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। खेलों से शरीर फिट रहता है। लोगों की इम्यूनिटी भी बढ़ती है। कोरोना का खतरा टला नहीं है, ऐसे में पूरे नियमों का पालन करते हुए इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान में खेलों का बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस सरकार बहुत से कार्य कर रही है। राजस्थान में खेलों में नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार स्वरूप नौकरी भी दे रही है।

LEAVE A REPLY