नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध रामजस कॉलेज में आइसा और एबीवीपी के छात्रों के बीच हुई हिंसा के विरोध में कारगिल शहीद की बेटी और डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही है। कौर ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड करके एबीवीपी के बारे में लिखा था कि वह इस छात्र इकाई से नहीं डरती है। फेसबुक व सोशल मीडिया पर यह जबरदस्त वायरल हुआ है। इसे लेकर जहां भरपुर समर्थन मिल रहा है, वहीं विरोधी भी सामने आए हैं। लेडी श्रीराम कॉलेज में अध्ययनरत कौर मामले में अब मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिंहा भी कूद पड़े हैं। सिंहा ने गुरमेहर कौर की तुलना भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम से करते हुए ट्वीट किया है। उधर, कौर का कहना है कि फेसबुक कैंपन चलाने के बाद नाराज लोग उसे और उसकी साथियों को भद्दी गालियां दे रहे हैं और रेप व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। राष्ट्रविरोधी बताया जा रहा है। यह निहायत डराने वाला और हिंसा वाला लग रहा है। उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को रामजस कॉलेज में एक कार्यक्रम में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को बुलाए जाने पर एबीवीपी छात्र विरोध पर उतार आए थे। उनमें और आइसा के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई। 20 छात्र घायल हो गए थे। इस मामले को लेकर कौर ने हाथ में एक तख्ती, जिसमें लिखा था कि आई एम नोट अफ्रेड एबीवीपी। इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जिसे खासा शेयर हुआ है।

LEAVE A REPLY