Airtel customers

नयी दिल्ली : भारती एयरटेल ने अपने 4जी हाटस्पाट उपकरण की कीमत घटाकर 999 रूपये करने की घोषणा की। इसके साथ ही यह ​हाटस्पाट अब अमेजन इंडिया पर भी आनलाइन भी उपलब्ध होगा। कंपनी के बयान में कहा गया है कि ग्राहकों को 4जी हाटस्पाट पर सेवा के लिये एयरटेल 4जी सिम लेना होता है और वे पोस्टपेड या प्रीपेड प्लान चुन सकते हैं।

कंपनी का यह उपकरण ग्राहकों को चलते-फिरते सुरिक्षत हाइ स्पीड वाइ-फाइ जोन की सुविधा देता है। एक ही समय में इससे कई उपकरण कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके अनुसार हाटस्पाट देश भर में एयरटेल के सभी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। ग्राहक जल्द ही अमेजन इंडिया से इसके लिए आर्डर कर सकेंगे। एयरटेल देश के सभी 22 दूरसंचार सर्किलों में 4जी दूरसंचार सेवाएं देती है।

LEAVE A REPLY