Ram Jethmalani's film is a big responsibility to us: Kunal Khemu

मुम्बई।: बड़े पर्दे पर राम जेठमलानी का किरदार निभाने जा रहे अभिनेता कुणाल खेमू ने आज कहा कि जानेमाने अधिवक्ता-राजनीतिज्ञ की जीवन यात्रा फिल्म में दिखाना फिल्म की टीम पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। फिल्म का निर्माण कुणाल, उनकी पत्नी सोहा अली खान और रोनी स्क्रूवाला करेंगे। कुणाल ने कहा कि शुरूआत में वे जेठमलानी की कहानी पर्दे पर उतारने को लेकर अनिश्चितता में थे लेकिन उनका दृढ़ विश्वास था कि वह पर्दे पर आने की हकदार हैं। कुणाल ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें उनकी कहानी बतानी चाहिए क्योंकि उनका करियर 70 वर्ष का है और उनकी आयु 94 वर्ष है। यह इतना अद्भुत है। हम उन पर लिखी गई सभी पुस्तकें पढ़ते हैं। हमारी कोई योजना नहीं थी, हमें केवल यह लगा कि यह कहानी बतायी जानी चाहिए, चाहे किसी धारावाहिक के तौर पर या किसी फीचर फिल्म के तौर पर।’’ उन्होंने कहा, ‘‘काफी जिम्मेदारियां हैं, क्योंकि यह कोई गल्प नहीं है। आप कुछ चीजों को गल्प का रूप देते हैं लेकिन मूल रूप से यह एक जीवनी है। इस तरह की परियोजना में काफी अनुसंधान होता है।’’ कुणाल ने कहा कि टीम के लिए इस जीवनी पर आगे बढ़ने के लिए जेठमलानी की आधिकारिक हरी झंडी सबसे महत्वपूर्ण थी।

कुणाल ने सोहा के साथ जेठमलानी से तब मुलाकात की थी जब वह 93 वर्ष के थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली में थे और मेरे कई मित्र हैं जो कानून के क्षेत्र में हैं। हर बार कुछ कानूनी चर्चाएं होती हैं। राम जेठमलानी के मुकदमों पर भी बात होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनकी जीवनी को लेकर उत्सुक था। वह कानून की दुनिया के दिग्गज माने जाते हैं। उनका पेशेवराना जीवन शानदार है और उनका निजी जीवन दिलचस्प है।’’

LEAVE A REPLY