लंदन: अदाकारा एमा रोबर्ट्स का कहना है कि उन्हें हमेशा से खुद पर विश्वास नहीं था, विशेषकर अपने छोटे कद को लेकर वह खुद को दूसरों से हमेशा हीन समझती थी। ‘शेप मैगजीन’ से बातचीत में एमा ने कहा, ‘‘अपने कद को लेकर मुझ में आत्मविश्वास की कमी थी। अब मुझे अपनी अपनी लंबाई पांच फुट दो इंच से प्यार है। मैं अब एक मजबूत इंसान हूं और इससे मुझे बेहद अच्छा महसूस होता है।’’ ‘‘स्क्रीम क्वींस’’ की 26 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि स्वाभाविक तौर पर सभी में विश्वास की कमी होती है, और उम्र बढ़ने के साथ इसमें बदलाव आता है। अदाकारा ने अपने प्रशंसकों को भी दूसरों की जगह अपने दिल की आवाज सुनने की सलाह दी।


































