JIO

नई दिल्ली। रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की 31 मार्च तक मुफ्त इंटरनेट व कॉल की सुविधा ऑफर का दूसरी दूरसंचार कंपनियां भारी विरोध पर उतर आई है। इसकी शिकायत ट्राई से लेकर टीडीसैट में की थी। इस पर ट्राई ने नोटिस भेजकर रिलायंस से जवाब मांगा है। रिलायंस कंपनी ने जवाब दिया है कि न्यू ईयर ऑफ र नियमों के दायरे में है। ऐसे में इस जवाब के बाद सबकी निगाहें अब ट्राई पर टिक गई हैं। देखना होगा कि ट्राई रिलाइंस के रूख पर क्या जवाब देती है। रिलायंस ने भेजे अपने नोट में उल्टा सवाल उठा दिया कि उसकी यह पेशकश शुरुआती पेशकश से कैसे भिन्न है और यह बाजार बिगाडने वाली नहीं है। ऐसे में ट्राई ने 20 दिसंबर को जियो को पत्र भेजकर पूछा था कि क्यों न उसकी हैप्पी न्यू ईयर पेशकश को नियामकीय दिशा-निर्देशों का उल्लंघन माना जाए। अब ट्राई का फैसला ही तय करेगा कि जियो का मुफ्त ऑफ र जारी रहेगा या बंद हो जाएगा। गौरतलब है कि अन्य ऑपरेटरों की शिकायत पर जब ट्राई ने रिलायंस को अपनी मुफ्त कॉल और डाटा पेशकश को बढ़ाकर 31 मार्च, 2017 तक करने के लिए नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा तो जवाब में रिलायंस ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से कहा है कि उसकी नई वॉयस और डेटा पेशकश मौजूदा नियमों का उल्लंघन नहीं करती है।

LEAVE A REPLY